पता तो है ना!

राहों में कईँ मोड़ मिलेंगे
तुम्हे कहाँ मुड़ना है 
पता तो है ना!

एक ही पल में बहुत सारे भाव आयेंगे 
किसके सामने क्या जाहिर करना है
पता तो है ना!

सुनते रहना अच्छी बात है
लेकिन जवाब कब देना है
पता तो है ना!

कोई नहीं रोकेगा तुम कुछ भी करना
लेकिन तुम्हारा भला किसमे है
पता तो है ना!

सब तरह की संगत मिलेंगी हर कदम पर
तुम्हे कौनसी चुननी है
पता तो है ना!

विजयपथ में रहेंगी लाख दिक्कतें 
तुम्हे बस चलते और चलते जाना है
पता तो है ना!

-प्रशान्त सेठिया



12 comments: