मुझे गैरज़रूरी लगा

 उनका बेमतलब का रूठना
और मनाना उन्हें हर छोटी बात पर
मुझे गैरज़रूरी लगा

उन्हें भी रिश्तों की क़दर हो, बेहतर होगा
और सिर्फ अपना आत्मसम्मान खोना
मुझे गैरज़रूरी लगा

मैं भी जी हुजूरी कर सकता था
लेकिन सिर्फ ऊँचाई के लिए गिरना
मुझे गैरज़रूरी लगा

घर में शेर और बाहर निकले दुम हिलाते
और हर काम के लिए अलग मुखोटा
मुझे गैरज़रूरी लगा

चिंतन करो, तुम ख़ुद को टटोलो
लेकिन हर बात का दोष दूसरे पे मंढ़ना
मुझे गैरज़रूरी लगा

भीतर कुटिलता लबों पर हँसी
और ऐसे कोई काम निकलवाना
मुझे गैरज़रूरी लगा

जैसा है वैसा ही रहना "राजा"
किसी भी बात के लिए बदलना
मुझे गैरज़रूरी लगा

8 comments:

  1. ( मैं भी जी हुजूरी कर सकता था
    लेकिन सिर्फ ऊँचाई के लिए गिरना
    मुझे गैरज़रूरी लगा )
    👌👌👌👌👌 Osm

    ReplyDelete
  2. As usual wow wow wow 👌👌👌👌

    ReplyDelete