रख दे संभाल के यादें सभी ओ माँ मेरी
लौट के आऊँगा मैं गोद में फिर से तेरी
रख दे संभाल के यादें सभी ओ माँ मेरी
लौट के आऊँगा मैं गोद में फिर से तेरी
रख दे संभाल के यादें सभी ओ माँ मेरी
अब तो मैं सो चुका हूँ अंतिम नींद मेरी
फिर से मुझे सोना है सुन के तेरी लोरी
रख दे संभाल के यादें सभी ओ माँ मेरी
काहे को तू रोती है देख के मेरी ये घड़ी
मुस्कुराएगी सुन के फिर से वही किलकारी
रख दे संभाल के यादें सभी ओ माँ मेरी
बार बार आऊँगा मैं आँचल की छाया में तेरी
सैनिक बनूँ मैं हरदम दे आशीष यही
रख दे संभाल के यादें सभी ओ माँ मेरी
No comments:
Post a Comment