ये रातें इतनी लंबी नहीं है
यादों में तुम,
करवटों में तुम,
और तेरी कमी है
सुबह खुशनुमा, अखबार बिन खुला
गुनगुना पानी,
चाय की प्याली,
बस तेरी कमी है
मंदिर में भगवन, माहौल पावन,
घंटियों की ध्वनि,
ध्वजों की खनखनी,
बस तेरी कमी है
ये पुरवाई इतनी भी ठंडी नहीं है
खिड़की खुली,
सर्द हवा घुली,
बस तेरी कमी है
जीवन मेरा इतना भी उलझा नहीं है
भावनायें बही,
बाकी सब सही,
बस तेरी कमी है
नग़मा भी है, साज भी है
मौका भी है,
गाने को मैं,
बस तेरी कमी है
राहें सुनहरी, मंजिल में तू है
ख्वाबों में तुम,
ख़यालों में तुम
बस तेरी कमी है
यादों में तुम,
करवटों में तुम,
और तेरी कमी है
सुबह खुशनुमा, अखबार बिन खुला
गुनगुना पानी,
चाय की प्याली,
बस तेरी कमी है
मंदिर में भगवन, माहौल पावन,
घंटियों की ध्वनि,
ध्वजों की खनखनी,
बस तेरी कमी है
ये पुरवाई इतनी भी ठंडी नहीं है
खिड़की खुली,
सर्द हवा घुली,
बस तेरी कमी है
जीवन मेरा इतना भी उलझा नहीं है
भावनायें बही,
बाकी सब सही,
बस तेरी कमी है
नग़मा भी है, साज भी है
मौका भी है,
गाने को मैं,
बस तेरी कमी है
राहें सुनहरी, मंजिल में तू है
ख्वाबों में तुम,
ख़यालों में तुम
बस तेरी कमी है
Wah👍
ReplyDeleteThank you🙏😊
DeleteWaah waah......kya baat hai
DeleteThank you 🙏😊
DeleteWah 👌
ReplyDeleteThank you 🙏😊
Delete