आज तक सबको धोका देता आया हूँ
अच्छा नहीं पर ठीक हूँ कहता आया हूँ
जद्दोजहत के दलदल में हूँ धंसा हुआ सा
पर खड़ी ढ़लान में पानी सा बहता आया हूँ
वफ़ादार बहुत ही कम मिले अब तक के रास्तों में
पर उनसे उनकी बेवफाईयाँ सहता आया हूँ
हूनर खुद को समझने का भी नहीं मुझमें
पर कोशिश सब को समझने की करता आया हूँ
दिल से बचपना नहीं जा रहा अब तक मुझसे
पर आईने से कुछ और ही सुनता आया हूँ
जनाजे अर्थियाँ सबकी मंजिल एक ही होती है
पर उस मंजिल से पहले दिलों में घर बनाता आया हूँ
सफ़र ए ज़िन्दगी सिर्फ़ खुशी का नाम नहीं
ग़म के तूफ़ानों में पलकें खुली रखता आया हूँ
कर्ज़दार हूँ उनकी मदद का, था मैं जब बहुत जरूरत में
हृदय में उनके लिए स्नेह सम्मान हमेशा पालता आया हूँ
Love to here your feedback over below link
https://wa.me/919320213421
अच्छा नहीं पर ठीक हूँ कहता आया हूँ
जद्दोजहत के दलदल में हूँ धंसा हुआ सा
पर खड़ी ढ़लान में पानी सा बहता आया हूँ
वफ़ादार बहुत ही कम मिले अब तक के रास्तों में
पर उनसे उनकी बेवफाईयाँ सहता आया हूँ
हूनर खुद को समझने का भी नहीं मुझमें
पर कोशिश सब को समझने की करता आया हूँ
दिल से बचपना नहीं जा रहा अब तक मुझसे
पर आईने से कुछ और ही सुनता आया हूँ
जनाजे अर्थियाँ सबकी मंजिल एक ही होती है
पर उस मंजिल से पहले दिलों में घर बनाता आया हूँ
सफ़र ए ज़िन्दगी सिर्फ़ खुशी का नाम नहीं
ग़म के तूफ़ानों में पलकें खुली रखता आया हूँ
कर्ज़दार हूँ उनकी मदद का, था मैं जब बहुत जरूरत में
हृदय में उनके लिए स्नेह सम्मान हमेशा पालता आया हूँ
Love to here your feedback over below link
https://wa.me/919320213421