लफ्जों की चुप्पी
मन में हंगामा
कुछ तो है दिल में
जो है न सुनने वाला
मत क्रोध दे
थोड़ा शांत रह
धधकता है शोला
न अभी बुझने वाला
ख्वाब था सुंदर
क्यों नींद टूटी
गर होता पता तो
था मैं कहाँ उठने वाला
वो एक बात है
जो न बदली कभी
मरता था तुझ पे
हूँ ऐसे ही रहने वाला
ना जाने नजर हम पे
किसकी लगी थी
सोचा बहुत, खैर
होता ही है, जो होने वाला
मन में हंगामा
कुछ तो है दिल में
जो है न सुनने वाला
मत क्रोध दे
थोड़ा शांत रह
धधकता है शोला
न अभी बुझने वाला
ख्वाब था सुंदर
क्यों नींद टूटी
गर होता पता तो
था मैं कहाँ उठने वाला
वो एक बात है
जो न बदली कभी
मरता था तुझ पे
हूँ ऐसे ही रहने वाला
ना जाने नजर हम पे
किसकी लगी थी
सोचा बहुत, खैर
होता ही है, जो होने वाला
Thank-you🙏
ReplyDelete