मोहन प्यारे

मोहन प्यारे तू सब जाने
खुशियों के आसार बता दे
मोहन प्यारे मन तुझे माने
शांति का आधार बता दे

नन्ही बच्चियाँ क्यूँ मर रही है-२
क्या उनका है कसूर बता दे
मोहन प्यारे

मानव ज्ञानी बहुत हो गया-२
कैसे बढ़े समझ ये बता दे
मोहन प्यारे

सबसे प्यारी रचना तेरी-२
क्यों मानव घातक है बता दे
मोहन प्यारे

कब सब के दिल में बस जाऊँ-२
कब मैं खुद से खुद को हारांऊं
मोहन प्यारे

सागर से नादिया मिलती है-२
कब अपना हो मिलन ये बता दे
मोहन प्यारे

2 comments: