कौन तुझको ज़िन्दगी में प्यार करता है
कौन तेरी याद में बेहिसाब रोता है
कौन तुम बिन रात भर इक पल न सोता है
क्यूँ जानना है तुझको जो होना है होता है
कौन तुझको षड़यंत्र में शामिल करता है
ज़िन्दगी को वो खिलौना क्यूँ समझता है
क्यूँ तुझे स्वार्थ से कोई याद करता है
क्यूँ जानना है तुझको जो होना है होता है
दो मुखोटे सामने पीछे क्यों रखता है
क्यूँ कोई तेरी बढ़त से भी भड़कता है
क्यूँ कोई तेरी बात पे संयम को खोता है
क्यूँ जानना है तुझको जो होना है होता है
तू लुटाये जा मोहब्बत सारे अपने है
तू बनाये रखना सबसे सारे अपने है
तू लुटा खुशियाँ जहाँ में सारे अपने है
कौन तेरी याद में बेहिसाब रोता है
कौन तुम बिन रात भर इक पल न सोता है
क्यूँ जानना है तुझको जो होना है होता है
कौन तुझको षड़यंत्र में शामिल करता है
ज़िन्दगी को वो खिलौना क्यूँ समझता है
क्यूँ तुझे स्वार्थ से कोई याद करता है
क्यूँ जानना है तुझको जो होना है होता है
दो मुखोटे सामने पीछे क्यों रखता है
क्यूँ कोई तेरी बढ़त से भी भड़कता है
क्यूँ कोई तेरी बात पे संयम को खोता है
क्यूँ जानना है तुझको जो होना है होता है
तू लुटाये जा मोहब्बत सारे अपने है
तू बनाये रखना सबसे सारे अपने है
तू लुटा खुशियाँ जहाँ में सारे अपने है
Thank-you🙏
ReplyDeleteIf we continue our lives according to this ,,,
ReplyDeleteJust imagine how beautiful life will be !
You are absolutely right👍☺️
DeleteTrue 😊👍
ReplyDeleteThank-you🙏
Deleteदर्द को प्यार में बदल दे यू ही हल्के से जिंदगी बदल जाए
ReplyDeleteThank-you🙏😊
Delete