प्यार तुम्हे तब ही मिलेगा
जेब तेरा जब भरा रहेगा
रंग बदलने का ये राज
गर ना होवे कमाई आज
शिक्षा भी हो गयी मोहताज़
संबंध भी कहाँ होते आज
ऊपर से कोसे ये समाज
गर ना होवे कमाई आज
खिल्ली उड़ाए सारा ज़माना
जब गर्भ में आये नन्ही सी जान
पालोगे कैसे बतलाओ साहब
गर ना होवे कमाई आज
श्रमिक से पूछो तो तुम जानो
प्यार क्या होता है पहचानो
उगल देंगे वो सारे राज
गर ना होवे कमाई आज
एहसास कहीं भी रह नहीं पाते
दो वक़्त गुजारा भी कर नहीं पाते
खाना पड़े रोटी और प्याज़
गर ना होवे कमाई आज
रोज़ी रोटी शानों शौकत
और तो और दोस्त मेहमान
सबका पड़ जाए जैसे अकाल
गर ना होवे कमाई आज
बहुत से ऐसे किस्से भी है
सातों वचन जहाँ टूटे है
भाई ले भाई से ब्याज
गर ना होवे कमाई आज
रंज पे तंज कसे घर वाले
गरज का कोई मान न माने
नहीं बन पाए कोई काज़
गर ना होवे कमाई आज
प्यार व्यार मोहब्बत ज़ज़्बात
ज्ञान ध्यान रीति रिवाज़
धीमी पड़ी सारी आवाज़
गर ना होवे कमाई आज
प्यार में मोटी मोटी बातें
फंस जाते है करने वाले
बढ़िया इलाज ना रेल जहाज
गर ना होवे कमाई आज
जेब तेरा जब भरा रहेगा
रंग बदलने का ये राज
गर ना होवे कमाई आज
शिक्षा भी हो गयी मोहताज़
संबंध भी कहाँ होते आज
ऊपर से कोसे ये समाज
गर ना होवे कमाई आज
खिल्ली उड़ाए सारा ज़माना
जब गर्भ में आये नन्ही सी जान
पालोगे कैसे बतलाओ साहब
गर ना होवे कमाई आज
श्रमिक से पूछो तो तुम जानो
प्यार क्या होता है पहचानो
उगल देंगे वो सारे राज
गर ना होवे कमाई आज
एहसास कहीं भी रह नहीं पाते
दो वक़्त गुजारा भी कर नहीं पाते
खाना पड़े रोटी और प्याज़
गर ना होवे कमाई आज
रोज़ी रोटी शानों शौकत
और तो और दोस्त मेहमान
सबका पड़ जाए जैसे अकाल
गर ना होवे कमाई आज
बहुत से ऐसे किस्से भी है
सातों वचन जहाँ टूटे है
भाई ले भाई से ब्याज
गर ना होवे कमाई आज
रंज पे तंज कसे घर वाले
गरज का कोई मान न माने
नहीं बन पाए कोई काज़
गर ना होवे कमाई आज
प्यार व्यार मोहब्बत ज़ज़्बात
ज्ञान ध्यान रीति रिवाज़
धीमी पड़ी सारी आवाज़
गर ना होवे कमाई आज
प्यार में मोटी मोटी बातें
फंस जाते है करने वाले
बढ़िया इलाज ना रेल जहाज
गर ना होवे कमाई आज
Nice
ReplyDeleteThank-you☺️
ReplyDeleteThank-you🙏
ReplyDeleteShilpa
ReplyDeleteVery true lines
Thank you Shilpa😊 most of the lines are written based on experience and I hope most of the people also think the same
DeleteTrue words👍🏼
ReplyDeleteThank you 😊
Deleteजिन्दगी को छूने वाली बात है अगर कमाई न हो आज
ReplyDeleteThank you 🙏😊
DeleteTrue lines
ReplyDeleteThank you😊🙏
Delete